CasinoGames 发表于 2025-10-28 17:59:13

PM Modi to Visit Andhra: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi to Visit Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को श्रीशैलम के नांदयाल जिले में स्थित श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वारला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और चीनी से बना एक पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी उनके साथ थे। मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और 52 शक्तिपीठों में से एक है।



इस मंदिर की एक अनूठी विशेषता यह है कि एक ही परिसर में एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्तिपीठ है। यह पूरे देश में इस तरह का पहला मंदिर है। मंदिर दर्शन के बाद पीएम मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए, जो एक स्मारक परिसर है। इसमें एक ध्यान कक्ष भी है। इसके चारों कोनों पर चार प्रतिष्ठित किलों, प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल स्थापित हैं। बीच में महान राजा छत्रपति शिवाजी की गहन ध्यान मुद्रा में एक प्रतिमा स्थापित है।



श्री शिवाजी स्मारक समिति द्वारा संचालित इस ध्यान कक्ष की स्थापना 1677 में छत्रपति शिवाजी की पवित्र तीर्थस्थल की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति में की गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री कुरनूल पहुचे और वहां बिजली, रक्षा, रेलवे और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।




संबंधित खबरें
Gujarat Cabinet Resigns: CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर गुजरात की पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:06 PM
सुप्रीम कोर्ट से तेलंगाना सरकार को दिया झटका, ओबीसी आरक्षण को लेकर खारिज की याचिका अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:02 PM
Bihar Elections 2025: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! बिहार चुनाव से पहले राजधानी में मचा हड़कंप अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:04 PM

इसके अलावा, प्रधानमंत्री \“सुपर जीएसटी- सुपर सेविंग्स\“ नामक एक जनसभा को भी संबोधित किया। इसमें लोगों को नई पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (GST) सुधारों के लाभों के बारे में बताया। इससे पहले कुरनूल एयरपोर्ट पर राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री नायडू और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।



आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात



प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुरनूल में आयोजित रैली में कहा कि आंध्र प्रदेश आत्मसम्मान और संस्कृति की भूमि है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, PM मोदी ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग परियोजना की आधारशिला रखी। इसकी लागत लगभग 2,880 करोड़ रुपये है।



इन योजनाओं का किया शिलान्यास



पीएम मोदी ने कुरनूल के ओरवकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा के कोप्परथी इंडस्ट्रियल एरिया का शिलान्यास किया। इन पर कुल निवेश 4,920 करोड़ रुपये से अधिक होगा। इनसे लगभग 21,000 करोड़ रुपये के निवेश और एक लाख नौकरियों के सृजन की उम्मीद है। इससे राज्य के रायलसीमा क्षेत्र में औद्योगिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।



प्रधानमंत्री ने सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन के ग्रीनफील्ड हाईवे की भी आधारशिला रखी। इसकी लागत 960 करोड़ रुपये से अधिक है। यह परियोजना विशाखापत्तनम बंदरगाह शहर में ट्रैफिक जाम कम करने और व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक होगी।



इसके अलावा, उन्होंने पिलेरु-कलुर सड़क खंड के चार लेन विस्तार, कडप्पा-नेल्लोर सीमा से सी.एस. पुरम तक चौड़ीकरण और गुडिवाडा-नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच चार लेन के रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया।



वहीं, पीएम मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र में वह गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जो आंध्र प्रदेश में 124 किलोमीटर और ओडिशा में 298 किमी तक फैली है। इसे लगभग 1,730 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।



ये भी पढ़ें- “INDI गठबंधन ने शुरू की \“विकास VS बुर्के\“ की बहस“; बिहार के दानापुर में गरजे सीएम योगी



इसी प्रकार, उन्होंने इंडियन ऑयल के 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट चित्तूर का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपये है। पीएम मोदी ने कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा स्थापित \“एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्टरी\“ का उद्घाटन किया। इसकी लागत लगभग 360 करोड़ रुपये है।
页: [1]
查看完整版本: PM Modi to Visit Andhra: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात, मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना