CasinoGames 发表于 2025-10-28 17:58:45

PM मोदी आंध्र प्रदेश में करेंगे ₹13,430 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, श्रीशैलम मंदिर में विशेष पूजा में लेंगे हिस्सा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान PM मोदी कुर्नूल में लगभग ₹13,430 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। PM मोदी का यह दौरा केवल विकास परियोजनाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें राज्य के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों पर दर्शन भी शामिल हैं।



ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम



अपने आंध्रा दौरे के दौरान PM मोदी नंदयाल जिले में स्थित प्रसिद्ध श्रीशैलम मंदिर में भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी का दर्शन और पूजा करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, PM मोदी 16 अक्टूबर को सुबह 10:20 बजे कुर्नूल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से श्रीशैलम जाएंगे। वह सुबह 11:45 बजे श्री भ्रमराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा करेंगे।




संबंधित खबरें
Bihar Chunav: महागठबंधन में सीटों को लेकर बढ़ी खींचतान! CPI (ML) ने पहले ही घोषित किए 18 उम्मीदवार अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:02 PM
West Bengal Gangrape: \“उसने भी मेरा साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की\“ दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के साथ पढ़ने वाला भी एक शख्स गिरफ्तार अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:48 PM
ASI संदीप के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 8:34 PM

इसके बाद PM मोदी श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र का दौरा करेंगे। यह एक स्मारक परिसर है जिसमें एक ध्यान मंदिर (Meditation Hall) शामिल है, जिसके चारों कोनों पर मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी से जुड़े चार प्रतिष्ठित किलों प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल रखे गए हैं।



बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा फोकस



दोपहर 2:30 बजे PM मोदी कुर्नूल शहर के बाहरी इलाके में नन्नूर में रागमायूरी ग्रीन हिल्स उद्यम परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, वह ₹1,200 करोड़ से अधिक की कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में कोट्टावलसा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन और पेंडुरथी और सिम्हाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास शामिल है। साथ ही, कोट्टावलसा-बोड्डावरा खंड और शिमिलिगुडा-गोरपुर खंड के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।



पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू एकसाथ करेंगे रोड शो



अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद PM मोदी मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ एक रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान PM जीएसटी सुधारों और अन्य प्रमुख केंद्र सरकार की परियोजनाओं पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही आंध्र प्रदेश के भविष्य के विकास की योजनाओं पर भी बात करेंगे।
页: [1]
查看完整版本: PM मोदी आंध्र प्रदेश में करेंगे ₹13,430 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, श्रीशैलम मंदिर में विशेष पूजा में लेंगे हिस्सा