दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार, ग्रीन पटाखों से बैन हटाने की मांग
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार दिवाली के दौरान ग्रीन क्रैकर्स के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार अदालत में लिखित रूप से अपना पक्ष पेश करेगी और अनुरोध करेगी कि ऐसे पटाखों को मंजूरी दी जाए जो सभी आधिकारिक दिशानिर्देशों और पर्यावरणीय नियमों का पालन करते हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पटाखे पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं और प्रदूषण को नियंत्रित रखने में मदद करेंगे।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का मकसद लोगों की भावनाओं और पर्यावरण की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना है, ताकि दिवाली का त्योहार खुशियों के साथ-साथ जिम्मेदारी से भी मनाया जा सके। उन्होंने कहा, “दिवाली हमारे देश की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का सबसे बड़ा त्योहार है। करोड़ों दिल्लीवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हमारी सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी कि त्योहार के दौरान हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए।”
दिल्ली सरकार ने कही ये बात
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि कोर्ट जो भी निर्देश जारी करेगा, सरकार उसका पूरी तरह पालन करेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर अदालत हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति देती है, तो सिर्फ उन्हीं पटाखों का उपयोग किया जाएगा जो अधिकृत संस्थानों द्वारा बनाए गए हों और सक्षम अधिकारियों से मंजूरी प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी सुरक्षा नियमों का पालन हो और लोग पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाएं।
दिल्ली में कई छापों में 1,700 किलो पटाखे जब्त
संबंधित खबरें
Bihar Election 2025: NDA के दबदबे वाली सीटों पर पहले चरण में होगी वोटिंग, दो हिस्सों में बंटा महागठबंधन का गढ़, जानिए किसे मिलेगा फायदा अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 1:03 PM
Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर! टॉप BJP नेताओं से मुलाकात के बाद इस सीट से लड़ने की जताई इच्छा अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:56 AM
\“सामूहिक नरसंहार और बलात्कार को मंजूरी देने वाला देश,\“ भारत ने UNSC में पाकिस्तान को लताड़ा, 1971 के काले अध्याय की दिलाई याद अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:46 AM
रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दिवाली से पहले की गई कार्रवाई में 1,700 किलोग्राम से ज़्यादा अवैध पटाखे जब्त किए हैं और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार के अनुसार, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने द्वारका, रोहिणी, उत्तम नगर, शास्त्री नगर, मुकुंदपुर और शाहदरा जैसे इलाकों में छापेमारी की। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों के तहत की गई, जिनका उद्देश्य वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अधिकारियों ने बताया कि हर साल अक्टूबर से सर्दियों तक दिल्ली की हवा ज़्यादा प्रदूषित हो जाती है, इसलिए अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती जरूरी है।
页:
[1]